28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान में उतरे निगमकर्मी

अच्छी खबर : गांधी मैदान को साफ करने की पहल ‘क्लीन गांधी मैदान कैंपेन’ में पहुंचीं मेयर भी पार्षद-अधिकारियों ने की गांधी मैदान की साफ-सफाई गया : नगर निगम ने गांधी मैदान को साफ-सुथरा रखने की कवायद शुरू की है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे की पहल पर शनिवार को ‘क्लीन गांधी मैदान कैंपेन’ की […]

अच्छी खबर : गांधी मैदान को साफ करने की पहल
‘क्लीन गांधी मैदान कैंपेन’ में पहुंचीं मेयर भी
पार्षद-अधिकारियों ने की गांधी मैदान की साफ-सफाई
गया : नगर निगम ने गांधी मैदान को साफ-सुथरा रखने की कवायद शुरू की है. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे की पहल पर शनिवार को ‘क्लीन गांधी मैदान कैंपेन’ की शुरुआत हुई. रविवार को इस कार्यक्रम को व्यापक रूप दिया गया. तमाम पार्षदों के साथ निगम के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया.
मेयर सोनी कुमारी भी इस कैंपेन का हिस्सा बनीं. सुबह आठ बजे से ही गांधी मैदान की सफाई शुरू हुई. इस क्रम में सभी ने पहले मैदान में फैले कचरे को चुन कर इकट्ठा किया. इसके बाद सूखी लकड़ियों व पत्तियों को जला दिया गया. निगम की कई मशीनों का भी सफाई में इस्तेमाल किया गया. मौके पर उपस्थित सभी पार्षद व अधिकारियों ने शहर के लोगों से गांधी मैदान को साफ रखने की अपील की.
सहयोग रहा, तो गांधी मैदा में बनेगा ओपन जिम : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने कहा कि गांधी मैदान की सफाई पर आगे भी विशेष ध्यान रहेगा. बीच-बीच में सभी के सहयोग से कैंपेन भी चलाया जायेगा. यहां आनेवाले लोग भी इसका ख्याल रखें. लोगों का सहयोग रहा, तो भविष्य में यहां ओपन जिम भी बनाये जाने का सोचा जा सकता है .
नगर आयुक्त को बधाई
पार्षद सह जदयू नेता लालजी प्रसाद ने इस कैंपेंन के लिए नगर आयुक्त को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के करदाता ही यहां आते हैं और गांधी मैदान शहर का धरोहर है ऐसे में इसकी सफाई होनी ही चाहिए. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने भी नगर आयुक्त की पहल पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने शहर में चिल्ड्रेन पार्क बनाये जाने पर भी विचार करने की अपील की है.
शहर की सफाई पर नगर आयुक्त का ध्यान नहीं : पार्षद
इधर, पार्षद जितेंद्र वर्मा ने कहा कि गांधी मैदान की सफाई पर ध्यान तो दिया जा रहा है. लेकिन, निगम प्रशासन को शहर की सफाई का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके वार्ड की कई गलियों में नाली का पानी बह रहा है. कई बार नगर आयुक्त से अतिरिक्त मजदूर की मांग की गयी, लेकिन अब तक इसकी पूर्ति नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें