गया: बागेश्वरी स्थित मोटर पंप में दो ऑपरेटरों के साथ मारपीट का मामला शुक्रवार को थाने पहुंचा. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पंप ऑपरेटर नंद किशोर व सागर कुमार ने बागेश्वरी निवासी तुलसी चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था.
इस संबंध में ऑपरेटरों ने निगम के जल पर्षद व नगर आयुक्त ने लिखित शिकायत भी की. शुक्रवार को डेल्हा के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रभानु से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि देर शाम उन्होंने नगर आयुक्त द्वारा पत्रप्राप्त हुआ है, शनिवार की सुबह मामले की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.