कोंच : गया जिले के कोंच थाने के कन्नौसी गांव में शनिवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के दस्ते ने हमला कर एयरटेल व आइडिया कंपनी के मोबाइल टावरों के उपकरणों में आग लगा दी. साथ ही, माओवादी संगठन के पक्ष में जम कर नारेबाजी की.
रविवार की सुबह कोंच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर रात माओवादियों ने आंती थाने के अचुकी गांव में एयरटेल के टावर की मशीन में आग लगा दी थी. माओवादी चौपारण में मारे गये साथी का बदला लेने की बात कर रहे थे