बोधगया: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने कहा कि हर वर्ष भूटान से बोधगया आनेवाले लाखों बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारत व भूटान सरकार को साझा प्रयास करने की जरूरत है. मुख्य रूप से परिवहन सुविधाओं को विकसित कर भूटानी श्रद्धालुओं को बोधगया तक पहुंचने के मार्ग को और सुगम बनाया जा सकता […]
बोधगया: भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोब्गे ने कहा कि हर वर्ष भूटान से बोधगया आनेवाले लाखों बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारत व भूटान सरकार को साझा प्रयास करने की जरूरत है. मुख्य रूप से परिवहन सुविधाओं को विकसित कर भूटानी श्रद्धालुओं को बोधगया तक पहुंचने के मार्ग को और सुगम बनाया जा सकता है.
वह शनिवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. पारो (भूटान) से गया तक की हवाई सेवा को पूरे वर्ष तक के लिए विस्तारित करने के सवाल पर पीएम ने कहा कि फिलहाल सड़क मार्ग को सुगम बनाने की जरूरत है. जरूरत पड़ने पर हवाई सेवा का विस्तार पर्यटन सीजन के बाद भी किया जा सकता है.
भूटान के राजा को मिला उपहार.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि भूटान के पूर्व राजा जिग्मे सिंग्मे वांग्चुक की 68वीं सालगिरह पर भारत सरकार व भारत की जनता की ओर से बोधिवृक्ष का पौधा उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया गया. पीएम ने कहा कि इससे भूटान की जनता में भी काफी उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने भारत-भूटान के प्राचीन संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 से दोनों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक संबंधों में और प्रगाढ़ता आयेगी.
भ्रमण सुखद अहसास. पीएम ने बोधगया भ्रमण को सुखद अहसास बताया व कहा कि भगवान बुद्ध के पवित्र स्थान पर आकर वह धन्य महसूस कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. इसके बाद बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान पीएम को केंद्रीय खेल व युवा मामलों के राज्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बोधिवृक्ष का पौधा सौंपा. प्रार्थना सभा में थेरोवाद व महायान परंपरा से सूत्रपाठ किया गया. पीएम को बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ कुमुद वर्मा ने महाबोधि मंदिर व अशोक स्तंभ का मेमेंटो भेंट किया. पीएम के साथ उनकी पत्नी ताशी डोमा, आर्थिक मामलों के मंत्री नोरवो वांग्चुक सहित 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बोधगया पहुंचा.
धर्मारण्य भी गये. पीएम ने महाबोधि मंदिर के साथ ही लंच के बाद सुजाता गढ़, धर्मराज युधिष्ठिर के यज्ञ स्थल धर्मारण्य, भूटान मंदिर, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका मठ) व 80 फुट बुद्ध मूर्ति के भी दर्शन किये. पीएम का गया एयरपोर्ट पर डीआइजी पीके श्रीवास्तव व डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्वागत किया.
पीएम के आगमन पर सुबह 11 बजे से 12:30 तक महाबोधि मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रही. सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच भूटान के पीएम को बोधगया का भ्रमण कराया गया. रविवार को पीएम नालंदा विश्वविद्यालय का अवलोकन करेंगे व दोपहर दो बजे के बाद गया एयरपोर्ट से भूटान लौट जायेंगे.