गया: डेल्हा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआइ) की डेल्हा शाखा के बैनर तले विद्युत उप महाप्रबंधक के कार्यालय परिसर में गुरुवार को धरना दिया गया.
इस दौरान ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर पत्र उप महाप्रबंधक को सौंपा गया. इसमें डेल्हा पर पावर सब स्टेशन का निर्माण करने व कार्यालय खोलने, पुराने व जजर्र तारों को अविलंब बदलने व बाल निकेतन विद्यालय के समीप लगे 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग शामिल है. 23 जुलाई की बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार करीब एक माह से डेल्हा क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट के विरोध में धरना दिया गया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार वर्मा ने की. धरने को कृष्ण मुरारी, रामजगन गिरी, प्रमेंद्र कुमार, परवेज आलम, नवल किशोर सिंह, विजय पाठक, अशोक मिश्र, वीरेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद, किरण प्रसाद, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रजापत, रामेश्वर प्रजापत, किशोरी पासवान, संजय सिंह, विजय कुमार पान, वासुदेव प्रसाद, दीपक कुमार आदि ने संबोधित किया. धरने में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. धरना के अंत में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत उप महाप्रबंधक को ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौंपा.