Advertisement
तपोवन में खुलेगा पर्यटन थाना, अस्पताल भी
मोहड़ा: गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में बुधवार को तीन दिवसीय तपोवन महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तपोवन के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि तपोवन को एक पर्यटन थाना मिलेगा, एक अस्पताल भी बनेगा. यह 30 बेडों की सुविधा से लैस होगा. मुख्यमंत्री ने तपोवन को फोरलेन […]
मोहड़ा: गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में बुधवार को तीन दिवसीय तपोवन महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तपोवन के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि तपोवन को एक पर्यटन थाना मिलेगा, एक अस्पताल भी बनेगा. यह 30 बेडों की सुविधा से लैस होगा. मुख्यमंत्री ने तपोवन को फोरलेन से भी जोड़ने पर भी बल दिया. उनके मुताबिक, तपोवन व कुर्किहार होते हुए बोधगया से राजगीर के बीच फोरलेन सड़क बनायी जायेगी. इससे तपोवन भी बौद्ध सर्किट से जुड़ जायेगा. फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने केंद्र से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि अगर दिल्ली की मदद नहीं मिली, तो भी काम होगा. वह तो विकास कार्यो में लगे ही हैं.
3.60 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने तपोवन क्षेत्र के विकास के लिए तीन करोड़ 60 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. हालांकि मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं की लागत सवा चार करोड़ बतायी. उन्होंने राजगीर व बोधगया में फाइव स्टार होटल का निर्माण कराये जाने की भी बात कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में 300 करोड़ की लागत से जो फिल्म सिटी बनने को है, उसकी शाखाएं बोधगया व तपोवन में भी खुल सकती हैं. इसके लिए वह अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के हर गांव को इसी साल बिजली से जोड़ दिया जायेगा. फिलहाल 2800 मेगावाट बिजली मिल रही है. बिहारवासियों को इन दिनों औसतन 18 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.
तपोवन की जिन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास : एक नये कुंड का निर्माण, कैफेटेरिया, वाहनों के लिए पार्किग लॉट, पार्क निर्माण, अतिथि भवन का जीर्णोद्धार, चहारदीवारी निर्माण व नौ दुकानों के निर्माण के साथ ही सड़क मरम्मत परियोजना.
अकेले पर्यटन विभाग कर सकता है परवरिश : मुख्यमंत्री ने तपोवन महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर सूबे में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभवानाओं को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि यहां पर्यटन में इतने विकास की गुंजाइश है कि केवल इसके बूते ही राज्य की परवरिश हो सकती है. इस चर्चा के क्रम में श्री मांझी ने यह भी कहा कि पहले से जहां सूबे में केवल तीन महोत्सवों का आयोजन होता रहा है, आगे चल कर यह संख्या 15 होनेवाली है. इस सिलसिले में उन्होंने बाबा दशरथ मांझी महोत्सव, अंग महोत्सव, विद्यापति महोत्सव, शेरशाह सूरी महोत्सव व सहजानंद सरस्वती महोत्सव आदि जैसे कुछ संभावित आयोजनों के नाम भी गिनाये.
दशरथ मांझी व कपरूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग को समर्थन : मुख्यमंत्री ने उनलोगों का समर्थन भी किया, जो पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न दिये जाने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर का भी नाम जोड़ते हुए कहा कि उन्हें भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए. श्री मांझी ने भारत रत्न की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलानेवालों से कहा कि वे 50 हजार लोगों का हस्ताक्षर उन्हें उपलब्ध करायें, बाकी चीजें वह स्वयं देखेंगे.
जरूरत पड़ने पर रफू-चक्कर हो जाते हैं पुलिसवाले : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तपोवन महोत्सव के पहले दिन अपना कार्यक्रम पेश करने आयीं अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुति के दौरान लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने हिदायत देते हुए लोगों से कहा कि ऐसा न हो कि उनके जाने के साथ ही लोग हुल्लड़बाजी करने लगें, जिससे बाद में सिर झुक जाये. लोग पुलिस के भरोसे ज्यादा न रहें. जरूरत पड़ने पर वे लोग रफू-चक्कर हो जाते हैं. हालांकि तुरंत बात बदलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग (पुलिस) भी कभी-कभार अच्छे काम भी कर देते हैं. श्री मांझी ने पाश्र्व गायिका श्रीमती पौडवाल को सम्मानित भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement