बोधगया: जिले के 150वें वर्षगांठ के अवसर पर बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को यादगार बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. महोत्सव के दौरान विभिन्न तरह के मनोरंजन की व्यवस्था के साथ ही प्रदर्शनी लगा कर खरीदारी करने का भी इंतजाम किया गया है.
सोमवार को आयुक्त आरके खंडेलवाल ने महोत्सव की तैयारी को लेकर अब तक के कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि महोत्सव को इस तरह से मनाया जाये कि इससे बोधगया की छवि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर हो. तैयारी के बारे में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने आयुक्त को बताया कि गायिका अलका याज्ञनिक, मोहम्मद तलत अजीज व तृप्ति शाक्या के साथ ही स्थानीय-क्षेत्रीय कलाकारों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया जायेगा. साथ ही, विभिन्न आठ देशों के कलाकारों की भी प्रस्तुति महोत्सव के दौरान होगी.
डीएम ने बताया है कि कालचक्र मैदान में ग्रामश्री मेला, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला व डिजनीलैंड के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इसमें लोग मनोरंजन के साथ ही खरीदारी भी कर सकेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि 23 जनवरी को दिन में महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी रहेगी. स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी व महोत्सव में आनेवाले लोगों को सुखद अहसास होगा.
सुरक्षा का होगा व्यापक इंतजाम: डीएम ने बताया कि महोत्सव के दौरान कालचक्र मैदान के साथ ही बोधगया क्षेत्र में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जायेंगे. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर व एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जायेगा व सड़कों के किनारे पौधों व वृक्षों पर विभिन्न रंगों के एलक्ष्डी बल्बों से सजाया जायेगा. इस अवसर पर बीटीएमसी द्वारा ऑनलाइन डोनेशन के लिए बनाये गये वेबसाइट को भी लांच किया जायेगा व बोधगया से संबंधित पॉकेट डायरी, बुक मार्क, टी-शर्ट व कॉफी मग को भी प्रदर्शनी में रखा जायेगा. महोत्सव का उद्घाटन 22 जनवरी की शाम पांच बजे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे.