गया: विभिन्न योजनाओं के कार्यो का निरीक्षण करने के बाद मंगलवार को मेयर विभा देवी ने बिना जांच के भुगतान नहीं करने की बात कही. उन्होंने कई जगहों पर जाकर कामकाज के स्तर की जांच की. उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये से बनने वाले संगत घाट में घटिया ईंट लगाये जाने की सूचना मिली थी, जिसे निरीक्षण में सही पाया गया. इसके अलावा उन्होंने कई जगहों पर चल रहे निर्माण काम में कमियां पायीं. उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई से लेकर निर्माण कार्य तक का भुगतान स्थल जांच के बाद ही किया जायेगा.
उन्होंने निगम अभियंता को घाट पर चल रहे कामकाज की रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने नादरागंज के नाले के अधूरे सफाई कार्य को जल्द शुरू कराने का आदेश दिया. कार्य बंद रहने के कारण लोगों ने घरों का कचरा नाले में डाल दिया.
उन्होंने आसपास के घरों को चिह्न्ति कर जुर्माना वसूलने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने लोगों से नालियों में कचरा नहीं फेंकने की अपील की. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता रमा रमन सिंह, पार्षद लालजी प्रसाद, प्रमोद कुमार, शशि किशोर शिशु समेत कई अन्य मौजूद थे.