गया: एसबीआइ के रिटायर्ड शाखा प्रबंधक विद्या प्रसाद सिंह से लाखों रुपये हड़पने वाले युवक रंजीत कुमार गुप्ता को सोमवार को पुलिस ने मुंगेर जिले के कासिम बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को पुलिस ने उसे गया व्यवहार न्यायालय में प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी विजया के कोर्ट में पेश किया.
न्यायिक दंडाधिकारी ने अधिवक्ता संजय कुमार सिंह सहित बचाव पक्ष की बातें सुनने के बाद आरोपित न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारागार भेज दिया.
सूत्रों के अनुसार, रंजीत कुमार गुप्ता गया शहर स्थित एक साड़ी शो-रूम के मालिक बताये जाते हैं. कपड़ों का व्यवसाय करने के लिए आरोपित ने विद्या प्रसाद सिंह से पांच लाख रुपये लिये थे, लेकिन उन्होंने रुपये नहीं लौटाये. इस मामले को लेकर विद्या प्रसाद सिंह ने जनवरी, 2011 में सीजेएम के कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी थी.