गया: देश और प्रदेश दोनों की स्थिति ऐसे चौराहे पर खड़ा है कि सभी राजनीतिक दलों से आम लोगों का विश्वास और भरोसा उठता जा रहा है. देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस व भाजपा दोनों ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इन दोनों पार्टियों को न तो देश की चिंता है और न अवाम की. चिंता है तो बस एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की. जनता की सेवा कम कुरसी हथियाने की साजिश और झूठे वायदे कर देश की जनता को गुमराह कर वोट की राजनीति करना है. उक्त बातें बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कही.
मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों के बाद गलत नीतियों के चलते ही आज नक्सलवाद 260 जिलों में फैल गया है. सेन गुप्त कमेटी के अनुसार 29 करोड़ लोगों का प्रतिदिन आय मात्र छह रुपये है. 26 करोड़ लोगों की आय 11 रुपये प्रतिदिन व 28 करोड़ लोगों का प्रतिदिन, प्रति व्यक्ति आय मात्र 20 रुपये है. उन्होंने बताया कि गलत नीतियों के चलते लोगों के रहने के लिए घर तक उपलब्ध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भी देश में 92 करोड़ लोग झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. भ्रष्टाचार के कारण कुछ लोग जहां मालोमाल हो गये है, और 90 प्रतिशत कंगाल हो गये हैं. बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 15 वर्षो तक शासन करने के बाद भी विकास नहीं हो सका. हत्या, लूट, दुष्कर्म, अपहरण, रोज घटित हो रहा है.
भ्रष्टाचार का आलम यह है कि रोज भ्रष्टाचारी पकड़ा जा रहा है. किसानों के लिए कोई नहर की खुदाई हुई है और न पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की गयी है. बंद पड़े ट्यूबवेल भी मृत हो गया है. मिड डे मिल का क्या स्थिति है सभी लोग जान चुके हैं.