28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए ने दुकानदारों से की पूछताछ, छोड़ा

बोधगया: बोधगया बम विस्फोट की जांच में जुटी एनआइए ने मंगलवार को नौ दुकानदारों से पूछताछ की. इसमें छह दुकानदार फतेहपुर बाजार व तीन दुकानदार गया शहर के थे. जानकारी के अनुसार, जांच टीम ने विस्फोट में प्रयोग किये गये दो किलो के गैस सिलिंडर व घड़ी के बारे में जानकारी ली. दुकानदारों से पूछा […]

बोधगया: बोधगया बम विस्फोट की जांच में जुटी एनआइए ने मंगलवार को नौ दुकानदारों से पूछताछ की. इसमें छह दुकानदार फतेहपुर बाजार व तीन दुकानदार गया शहर के थे. जानकारी के अनुसार, जांच टीम ने विस्फोट में प्रयोग किये गये दो किलो के गैस सिलिंडर व घड़ी के बारे में जानकारी ली.

दुकानदारों से पूछा गया की छोटा गैस सिलिंडर कहां बनता है व आप लोग इसकी कहां-कहां से खरीदारी करते हैं. कई दुकानदारों से घड़ी के बारे में भी पूछा गया कि आपने इस तरह की घड़ी किसी को बेची है कि नहीं.

पूछताछ में शामिल एक दुकानदार ने बताया कि एनआइए की टीम ने बड़े ही सहजता के साथ पूछताछ की और जांच कार्य में सहयोग करने की भी अपील की. मंगलवार की दोपहर 12 से दो बजे तक बोधगया के लुंबनी होटल में सभी दुकानदारों से पूछताछ की गयी व जरूरत पड़ने पर दोबारा भी बुलाने को कहा गया. इस दौरान सभी दुकानदारों की पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जानकारी ली गयी. उल्लेखनीय है कि गत सात जुलाई को महाबोधि मंदिर परिसर सहित 80 फुट बुद्ध प्रतिमा, तेरगर मोनास्टरी व एक पर्यटन बस में बम विस्फोट हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें