गया: मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की आमसभा मंगलवार को संघ के अध्यक्ष डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई. इसमें सत्र 2013-14 के लिए नये पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की गयी.
सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारी स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिवाधार शर्मा को चुना गया. चुनाव की तिथि अगली बैठक में तय की जायेगी. इस मौके पर संघ के महासचिव डॉ पीयूष कमल सिन्हा द्वारा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. साथ ही वेतन सत्यापन के लिए शिक्षकों ने (सपत्र) परफॉर्मा भर कर जमा नहीं करने का निर्णय लिया.
आमसभा में बताया गया कि तीन स्नातकोत्तर शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो गलत है. डॉ सिन्हा ने बताया कि शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कुलपति विवि मुख्यालय में बहुत कम समय देते हैं. इसके कारण शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं से वह अवगत नहीं हो पाते.