गया: सही व उचित जगह पर आवेदन देने से काम जल्दी व आसानी से होता है. यह भ्रम न पालें कि ऊपर के पदाधिकारी के पास जाने व आवेदन देने से काम जल्दी होता है. अब तो सिंगल विंडो सिस्टम भी लागू कर दिया गया, ताकि परेशानी न हो.
खासकर विद्यार्थियों व महिलाओं के लिए तो सिंगल विंडो सिस्टम ज्यादा कारगर है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने शुक्रवार को जनता दरबार में कहीं. एक छात्र जाति प्रमाणपत्र के लिए उनके दरबार में दाखिल हुआ था. आयुक्त ने कहा आप अंचल में जायें, वहां काउंटर पर जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दें. समय-सीमा के अंदर मिल जायेगा.
उन्होंने कहा कि सुविधा के लिए ही अंचल में काउंटर खोले गये हैं. इधर, नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित चित बिगहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बारे में अशोक कुमार ने शिकायत की. आवेदक ने बताया कि इस स्कूल में छात्रवृत्ति व पोशाक के पैसे के वितरण में कई गड़बड़ियां हैं. आयुक्त ने क्षेत्रीय उपशिक्षा निदेशक को जांच कर कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण विद्यालय बंद नहीं होंगे. जनता दरबार में पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित 15 मामले आयुक्त के जनता दरबार में आये.