गया: रेलवे के सभी 16 क्षेत्रीय रेल जोनों में श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए 25, 26 व 27 अप्रैल को हुए गुप्त मतदान मेंमुगलसराय मंडल में पांच यूनियनों ने हिस्सा लिया. सभी यूनियनों को पछाड़ते हुए इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने सबसे अधिक मत ला कर शानदार जीत हासिल की. इसीआरकेयू को मान्यता दिलाने में रेलकर्मियों ने अहम भूमिका निभायी है. यूनियन कार्यालय में पदाधिकारियों को रेलकर्मियों ने फूलों की माला पहना कर स्वागत किया.
रेल कर्मचारियों में मिठाई बांटी गयी. यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बीएस भदौरिया के नेतृत्व में यूनियन कार्यालय से शाम के चार बजे दोपहिया वाहन व पैदल विजय जुलूस रेल कॉलोनियों में स्टेशन कॉलोनी, लोको कॉलोनी, इंस्पेक्टर कॉलोनी, हिंदले कॉलोनी, धनिया बगीचा कॉलोनी, खरखुरा कॉलोनी, मार्शलिंग यार्ड सहित स्टेशन के विभिन्न कार्यालय में पहुंच कर यूनियन की जीत की खुशी जाहिर की गयी.
जीत के बाद गया शाखा के अध्यक्ष कृष्णा राम, शाखा मंत्री मिथलेश कुमार, शाखा पदाधिकारी विजय कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, अरुण कुमार ओझा, एमएल मंडल, राम प्रवेश प्रसाद, सुनील कुमार, मो जाफर अली, रेणु सिन्हा आदि विजय जुलूस में शामिल थे.