गया: छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की अपील पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्र जदयू का नाम बदल कर छात्र समागम करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने शुक्रवार को गया कॉलेज के बीसीए विभाग में संगठन की ओर से आयोजित बैठक में दी. उन्होंने कहा कि छात्र समागम स्वतंत्र छात्र संगठन के रूप काम करेगा. इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी भी सदस्य बन सकेंगे.
साथ ही छात्र समागम द्वारा 24 मई को स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा. इधर, बीसीए के समन्वयक डॉ नागेंद्र कुमार सिन्हा ने छात्रों की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही जय कुमार प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी कॉलेज की आत्मा हैं, इसलिए कॉलेज जरूर आना चाहिए. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के डॉ अनंत कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति जरूरी है. डॉ एसएस सिंह ने कहा कि वर्ग में नियमित उपस्थिति से ही कोर्स पूरी हो सकता है.
कार्यकर्ताओं को औरंगाबाद के छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, नगर अध्यक्ष, गया के कुंदन कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनौवर आलम, जदयू के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र कुमार मुन्ना, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विशाल प्रताप सिंह, सूरज कुमार, हर्ष कुमार, सूरज कुमार, राज गौतम, कुंदन कुमार, शिवराम सिंह, बंटी कुमार, आशिष नंदन, उपेंद्र भारती, दयानंद कुमार आदि मौजूद थे.