27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतरी में जच्चे-बच्चे की मौत पर हंगामा, जाम

अतरी : गया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), अतरी, में गुरुवार की देर शाम एक प्रसूता व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इससे गुस्साये महिला के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह पीएचसी में हंगामा किया और अतरी-खिजरसराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतका के घरवाले पीएचसी के दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई […]

अतरी : गया जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), अतरी, में गुरुवार की देर शाम एक प्रसूता व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इससे गुस्साये महिला के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह पीएचसी में हंगामा किया और अतरी-खिजरसराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
मृतका के घरवाले पीएचसी के दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंची अतरी थाने की पुलिस ने महिला के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे माने नहीं.
जानकारी के अनुसार, अतरी थाना क्षेत्र की सहोड़ा पंचायत के मटिओ गांव के अशोक कुमार ने अपनी गर्भवती पत्नी शुचिता देवी (20 वर्षीया) को प्रसव के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार व उनकी टीम ने महिला का प्रसव कराया. डॉ प्रभात ने बताया कि प्रसव से पहले महिला के स्वास्थ्य की जांच की गयी थी. महिला के शरीर में खून की काफी कमी थी. उसके शरीर में सूजन भी थी. महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया.
पीएचसी की एंबुलेंस में खराबी आने के कारण महिला मरीज के घरवालों को निजी वाहन से उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी गयी. रात में ही परिजनों ने महिला को मगध मेडिकल कॉलेज में भरती भी कराया. लेकिन, महिला की मौत हो गयी. इसके विरोध में परिजनों ने शुक्रवार की सुबह अतरी-खिजरसराय मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
एसडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे नीमचक बथानी के एसडीओ संजय शर्मा व अन्य अधिकारियों ने मृत महिला के परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
एसडीओ ने मृतका के घरवालों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. एसडीओ ने कहा कि अगर महिला का नाम बीपीएल सूची में होगा, तो इंदिरा आवास योजना की एक यूनिट भी दी जायेगी. एसडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें