Advertisement
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भी आधार कार्ड
गया : आधार कार्ड (यूआइडी) की अनिवार्यता हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है. रसोई गैस कनेक्शन लेने के बाद उसे बैंक से जोड़ने, बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने व ड्राइविंग लाइसेंस समेत मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम के जरिये शादी का रिश्ता तय करने में आधार कार्ड जरूरी है. अब जन्म-मृत्यु के निबंधन व […]
गया : आधार कार्ड (यूआइडी) की अनिवार्यता हर क्षेत्र में बढ़ती जा रही है. रसोई गैस कनेक्शन लेने के बाद उसे बैंक से जोड़ने, बैंक खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने व ड्राइविंग लाइसेंस समेत मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम के जरिये शादी का रिश्ता तय करने में आधार कार्ड जरूरी है.
अब जन्म-मृत्यु के निबंधन व प्रमाणपत्र बनवाने में भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है. इससे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ गयी है. यह जानकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह आधार कार्ड की नोडल पदाधिकारी शशि प्रभा ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार तक जिले में 10,87,611 लोगों का आधार कार्ड बन गया है.
गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, गया जिले की कुल आबादी 43,91,418 है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने आधार कार्ड बना रहीं कंपनियों के जिला समन्वयकों से कहा है कि जिले में 90 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड बन जाना चाहिए. इसके लिए 30 जून तक का समय निर्धारित है. साढ़े पांच महीने शेष हैं और करीब 30 लाख आधार कार्ड बनाने जाने हैं. शशि प्रभा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा गया जिले में पांच कंपनियों को आधार कार्ड बनाने के लिए काम सौंपा है.
उन्होंने बताया कि कहीं से भी पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने की सूचना मिले, तो लोग तुरंत उन्हें सूचित करें. पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जायेगी. अपना मोबाइल नंबर 09472666890 सार्वजनिक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि शिशु का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए माता-पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement