Advertisement
शहर में कई जगहों पर जले अलाव
गया : नगर प्रखंड मुख्यालय की ओर से गुरुवार को कई स्थानों पर अलाव जलाये गये. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, मगध मेडिकल थाना के पास, सिकड़िया मोड़, सरकारी बस स्टैंड, काशीनाथ मोड़, बाटा मोड़ व स्टेशन परिसर समेत अन्य स्थानों पर अलाव जलाये गये. सीओ ने बताया कि […]
गया : नगर प्रखंड मुख्यालय की ओर से गुरुवार को कई स्थानों पर अलाव जलाये गये. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, मगध मेडिकल थाना के पास, सिकड़िया मोड़, सरकारी बस स्टैंड, काशीनाथ मोड़, बाटा मोड़ व स्टेशन परिसर समेत अन्य स्थानों पर अलाव जलाये गये.
सीओ ने बताया कि पहले भी इस स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद फिर इन्हीं स्थानों के लोगों ने मुख्यालय में आकर अलाव जलाने के लिए आवेदन दिया था. इधर, कुछ पंचायतों के लोगों ने भी अलाव जलाने के लिए आवेदन दिये हैं, लेकिन अब तक सीओ की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण इस ठंड में महादलित टोलों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ग्रामीणों ने कहा कि अलाव जलाने के प्रति सीओ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं. इस संबंध में सीओ ने कहा कि जिला मुख्यालय से शहरी इलाके में अलाव जलाने के लिए पैसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्थानीय मुखिया व पंचायत सेवक के पास जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement