डुमरिया. प्रखंड की नारायणपुर पंचायत व सेवरा पंचायत के कई किसानों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण किसान पाठशाला में गुरुवार को हुआ. डुमरिया कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि किसान पाठशाला के तहत छह चरणों में प्रशिक्षण देना है. इसमें किसानों के खेत में जीरो टिलेज से बुआईकरनी है. इसके तहत नारायणपुर पंचायत के रामपुर निवासी काली पासवान व सेवरा पंचायत के हरिहर नाथ सिंह के खेत में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. किसानों कर रहे ऑनलाइन आवेदनडुमरिया. कृषि विभाग द्वारा जिले में आयोजित होने वाले कृषि मेला में उपकरण खरीदने के लिए किसानों से आवेदन लिये जा रहे हैं. डुमरिया कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 व 11 जनवरी को गया में आयोजित होनेवाले कृषि यंत्र मेले में खरीदारी के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं. निर्धारित तिथि करीब होने के कारण प्रखंड के किसान काफी संख्या में विभाग से जानकारी ले रहे है व यंत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन कर कर रहे. अनाज के भंडारण में हो रही परेशानीडुमरिया. प्रखंड परिसर में स्थित व्यापार मंडल में प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्षों को गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में कर बोरे पर अध्यक्ष को मिलने वाले बोनस की चर्चा की गयी. वहीं, पैक्स अध्यक्षों ने आपत्ति जाहिर की कि एफसीआइ के गोदाम क्षतिग्रस्त होने से परेशानी हो रही है. अनाज प्रखंड व्यापार मंडल में रखना पड़ रहा है. इधर, प्रखंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणौरी महतो ने बताया कि एफसीआइ के कब्जा वाले गोदाम को खाली करने के लिए आवेदन दिया गया है.
BREAKING NEWS
किसान पाठशाला में खेती के दिये गये टिप्स
डुमरिया. प्रखंड की नारायणपुर पंचायत व सेवरा पंचायत के कई किसानों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण किसान पाठशाला में गुरुवार को हुआ. डुमरिया कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि किसान पाठशाला के तहत छह चरणों में प्रशिक्षण देना है. इसमें किसानों के खेत में जीरो टिलेज से बुआईकरनी है. इसके तहत नारायणपुर पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement