21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के नए रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस पर एकेडमिक कौंसिल की मुहर

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए राजभवन से आया था रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस संवाददाता, बोधगया पोस्ट ग्रेजुएट (एमए, एमएससी व एम कॉम) कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए राजभवन से दिये गये नये रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस को एमयू की एकेडमिक कौंसिल ने मुहर लगा दी है. बुधवार को एमयू […]

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए राजभवन से आया था रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस संवाददाता, बोधगया पोस्ट ग्रेजुएट (एमए, एमएससी व एम कॉम) कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने के लिए राजभवन से दिये गये नये रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस को एमयू की एकेडमिक कौंसिल ने मुहर लगा दी है. बुधवार को एमयू के शिक्षा विभाग में एकेडमिक कौंसिल की एक बैठक हुई. इसमें सबसे पहले पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों की संपुष्ट की गयी. इसके बाद पीजी कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम को लागू करने को लेकर नये रेगुलेशन व ऑर्डिनेंस पर सहमति दी गयी. एमयू के सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी ने बताया कि एकेडमिक कौंसिल (विद्वत परिषद) की बैठक में 20 जनवरी से एमयू में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने वाले एक्सपर्ट पैनल को अप्रूवल दिया गया. उन्होंने बताया कि संबद्ध कॉलेजों के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के लिए सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश पर सदस्यों ने इसे और स्पष्ट रूप से मांगने पर सहमति व्यक्त करते हुए उक्त निर्णय को अगली बैठक के लिए टाल दिया है. एकेडमिक कौंसिल की बैठक में कुलपति प्रो एम इश्तियाक, प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, कुलसचिव डॉ डीके यादव, सीसीडीसी, सभी संकायाध्यक्ष, कई विभागों के अध्यक्ष, कई कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित 40 सदस्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें