28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूची के आधार पर गांवों का विकास : बीडीओ

समय सीमा के अंदर हुआ समस्याओं का निबटारा संवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत सेवक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक व टोलासेवक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बीडीओ संजीव कुमार ने एक बैठक की. बीडीओ ने बताया कि विकासमित्रों व टोलासेवकों के माध्यम से समस्याओं से संबंधित कई आवेदन आये, […]

समय सीमा के अंदर हुआ समस्याओं का निबटारा संवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में पंचायत सेवक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक व टोलासेवक सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बीडीओ संजीव कुमार ने एक बैठक की. बीडीओ ने बताया कि विकासमित्रों व टोलासेवकों के माध्यम से समस्याओं से संबंधित कई आवेदन आये, जिसे समय सीमा के अंदर निबटाया गया. बीडीओ ने बताया कि कई लोगों को शौचालय के रुपये नहीं दिये गये थे. उन्हें बुधवार को दे दिया गया. उन्होंने बताया कि गांवों की समस्याओं की सूची तैयारी की जा रही है. उसी सूची के आधार पर गांवों का विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कई गांवों के लोगों की समस्याएं दूर की गयी है. मद में पैसा कम, काम ज्यादाबीडीओ ने बताया कि रुपये कम आने के कारण योजनाओं का काम अधूरा रह जाता है. उन्होंने बताया कि काफी अधूरे काम को पूरा कर दिया गया है. कई जगहों पर नाली, गली, पेंशन से संबंधित समस्याओं को दूर कर दी गयी है. हालांकि, कुछ पंचायत में काम शुरू नहीं किया गया है. इसे भी जल्द शुरू कर दिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि जिले की ओर से कम रुपये आने के कारण यह सभी समस्या उत्पन्न होती है. अगर, भरपूर रुपये आ जाये, तो किसी भी पंचायत में समस्याएं नहीं रहेगी. बीडीओ ने गांव के दौरे के समय ग्रामीणों से वादा किया है कि 10 माह के अंदर सभी विकास कार्य पूरे कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें