गया: शहीद अब्दुल हमीद अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवास, करीमगंज सेवा नगर में दावत-ए- इफ्तार आयोजित किया गया. इसके बाद डीएम बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में छात्रवास की समस्या से अध्यक्ष व अन्य लोगों को सचिव डॉ मो इहतेशाम खान ने अवगत कराया. डॉ खान ने बताया कि छात्रवास में एक सौ शय्या है, लेकिन यहां रहने वाले छात्रों की संख्या इससे काफी अधिक है. इस समस्या का समाधान करने की दिशा में गृह विभाग के प्रधान सचिव व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आमीर सुबहानी ने भी पहल की.
सचिव ने अध्यक्ष से छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कराने की मांग की. इधर जिला पदाधिकारी ने भी इसछात्रावासकी रख-रखाव पर संतोष जताया.
मौके पर डॉ फरासत हुसैन, डॉ गुलाम समदानी, एजाज अहमद खान आदि ने अपने-अपने विचार रखे. प्रिंसपल जज वीरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम नौशाद आलम व शफीक आलम, पूर्व सांसद जलालउद्दीन अंसारी, डॉ राम विलास सिंह, डॉ ब्रज भूषण शर्मा, डॉ पीयूष कमल सिन्हा, डॉ ब्रजेश कुमार राय, डॉ शाहिद रिजवी आदि ने दावत-ए-इफ्तार में हिस्सा लिया.