गया: नगर विकास विभाग ने पहले होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की, इसके बाद पानी व कूड़े पर यूजर चार्ज लगा दिया. इसका व्यापक पैमाने पर विरोध होगा. यह निर्णय नागरिक संघर्ष मोरचा ने रविवार को आइएमए हॉल में बैठक कर लिया. मोरचा के सदस्यों ने नगर विकास विभाग द्वारा यूजर चार्ज लगाने का कड़ा विरोध किया.
सदस्यों ने कहा कि होल्डिंग टैक्स में वृद्धि के बाद यूजर चार्ज लगाना आम लोगों के जले पर नमक छिड़कने जैसा काम है. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोरचा व्यापक तौर पर आंदोलन करेगा. पहले चरण में शहर के लोगों में इस मसले पर पर्चियां बांट कर उन्हें जागरूक किया जायेगा. इसके बाद बार एसोसिएशन के साथ मिल कर जुलूस निकाला जायेगा.
सरकार के फैसले के विरोध में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा. इसके बाद भी अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती, को गया बंद भी होगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जनता पर बढ़ाये गये अतिरिक्त बोझ को किसी भी सूरत में मोरचा नहीं सहेगी. इस मौके पर मोरचा के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रामजी प्रसाद अग्रवाल, सचिव बृजनंदन पाठक, कौशलेंद्र प्रताप, राजेश प्रसाद, डॉ रामसेवक सिंह, अरुण कुमार प्रसाद, अनूप केडिया, मुरारी कुमार हिमांशु, रामानुज प्रसाद सिंह, अंशुमन नागेन, रामकुमार मेहता, राधेश्याम प्रसाद, राणा रंजीत सिंह, शिववचन सिंह व अन्य मौजूद थे.