गया: सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ सिटी डीएसपी अली अंसारी, कोतवाली थानाध्यक्ष व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष की बैठक हुई. बैठक में कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया गया.
इस दौरान कठोकर तालाब, सर्राफा रोड सहित कई स्थानों पर लुंज-पुंज ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात करने विचार विमर्श किया गया. बैठक में यह मामला सामने आया कि ट्रैफिक समस्या का मुख्य कारण स्कूलों में चलने वाली बड़ी बसे हैं.
इस बैठक में पुलिस प्रशासन की ओर से कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह, सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह व चैंबर की ओर से डॉ कौशलेंद्र प्रताप, डॉ अनूप केडिया, राजेश प्रसाद, हरि प्रकाश केजरीवाल, गोवर्धन प्रसाद, प्रमोद भदानी, ओम प्रकाश सेठ, विपेंद्र अग्रवाल आदि कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे.