गया: कोतवाली थाने के तेल बिगहा मुहल्ले में हुई बमबारी व गोलीबारी के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सिटी डीएसपी अली अंसारी के नेतृत्व में इस मामले का खुलासा करने में पुलिस पदाधिकारी जुटे हैं. अब तक की गयी छानबीन में पुलिस पदाधिकारियों को पता चला है कि शहर में अवैध रूप से जुआ का अड्डा चलाने वाले गिरोह के माफियाओं के बीच उभरे तनाव के कारण तेलबिगहा मुहल्ले में बमबारी व गोलीबारी की गयी. सिटी डीएसपी ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.
इस मामले में तेलबिगहा व गोल-बगीचा मुहल्ले में लगातार पूछताछ की जा रही है. कुछ दिन पूर्व जुआ के अड्डों पर छापेमारी हुई थी, लेकिन सूचना मिली है कि अब भी जुआ के कई अड्डे चलाये जा रहे हैं.
जुआ के अड्डों को चलाने के विवाद के कारण ही गोलीबारी की गयी. इस बिंदु पर पुलिस पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. रविवार को सिटी डीएसपी ने बमबारी व गोलीबारी करने के मामले में मनोज केसरी के परिवारों और अन्य लोगों से पूछताछ की. केसरी परिवार की महिलाओं ने सिटी डीएसपी से जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है.