उन्होंने जिलाधिकारियों को इसकी नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. ऑपरेशन भूमि दखल-देहानी की समीक्षा के दौरान जहानाबाद के डीएम ने आयुक्त को बताया कि इसका सर्वे कराया जा चुका है. आयुक्त ने कहा कि लाभुकों को जमीन के सारे अधिकार, रसीद व भूमि का वर्तमान कब्जा अवश्य दिलायें, ताकि उन्हें कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. उन्होंने अभियान बसेरा की भी समीक्षा की.
निर्देश दिया कि आवंटन के पहले सभी तरह की जांच हो जानी चाहिए. साथ ही, सीमांकन भी स्पष्ट रहना जरूरी है. बैठक में भूमि अजर्न के मामले की भी समीक्षा की गयी. भूमिधारियों को भुगतान में किसी भी स्तर पर देर न हो, इसका पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने सभी डीएम को निर्देश दिया कि जमीन की दर से राजस्व विभाग व संबंधित विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर लें. भूमि अधिग्रहण का काम जहां हो गया है, वहां काम शुरू कर दें. अगर कहीं बाधा आती है, तो उसे दूर लिया जाये. इस पर नवादा के अपर समाहर्ता ने बताया कि रजाैली व बख्तियारपुर में भवन निर्माण में दिक्कत आ रही है.
उन्होंने इसकी नापी के लिए अभियंताओं की कमी का जिक्र किया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि जहां कनीय अभियंताओं की कमी है, वहां सहायक अभियंता से काम कराया जाये. जहानाबाद के अपर समाहर्ता ने आयुक्त को पटना-गया-डोभी सड़क के भूमि अधिग्रहण में 35 मौजा (गांव) का काम पूरा होने की जानकारी दी. अन्य गांवों के बारे में उन्होंने बताया कि किसान जमीन की अधिक कीमत मांग रहे हैं. उन्होंने कोर्ट केस के लंबित मामलों की सूची उपलब्ध करा कर दो माह के अंदर निबटाने का निर्देश दिया.