गया के सांसद हरि मांझी ने बोधगया प्रखंड की बकरौर ग्राम पंचायत, जबकि औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने टिकारी प्रखंड की केसपा ग्राम पंचायत व गुरुआ प्रखंड की कलौना ग्राम पंचायत का चयन किया है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए बुधवार को संबंधित पंचायतों में आमसभा बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभा में अधिक-से-अधिक लोग जुटें, इसकी व्यवस्था करनी चाहिए.
जिलाधिकारी ने अपने ही भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने का निर्देश दिया. इधर, कार्यशाला में गुरुआ की सीडीपीओ नहीं पहुंचीं. डीएम ने बिना सूचना गायब रहने पर उनके वेतन भुगतान पर अगले निर्देश तक रोक लगा दिया. डीएम ने आदर्श ग्राम से संबंधित बीडीओ, प्रोग्राम पदाधिकारी व चलायी जा रही योजना के बारे में अपडेट रहने का निर्देश दिया. प्रोग्राम पदाधिकारियों को फर्जी जॉब कार्ड की जांच कर गलत नाम हटाने का निर्देश दिया. सभी उप स्वास्थ्य केंद्र को भी अपने ही भवन में संचालित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने गांवों में 100 फीसदी टीकाकरण का काम करने का निर्देश दिया. श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की सभी एएनएम घर-घर जाकर टीका लगाएं. उन्होंने गांवों में विधवा पेंशन, विकलांगता प्रमाणपत्र व कबीर अंत्येष्टि आदि योजनाओं के लंबित आवेदन पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी निर्देश किया गया कि इन पंचायतों में हर माह नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराएं. पंचायतस्तरीय सभी पदाधिकारी पंचायत मुख्यालय में ही रहें. सभी पंचायतों में पंचायतों में पंचायत कार्यालय चिह्न्ति कर कार्यालय में आवश्यक फर्नीचर व सामान उपलब्ध कराएं. वरीय पदाधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर कामकाज की समीक्षा करें. गड़बड़ी पकड़े जाने पर संबंधित प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करें. उल्लेखनीय है कि इन पंचायतों के लिए तीन वरीय अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.