अधिकतर बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं. बावजूद इसके सिया देवी द्वारा विद्यार्थियों को फर्जी तरीके से उपस्थिति बनायी जा रही है व गलत तरीके से उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जबकि, प्रतिदिन आनेवाले विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दिखायी जा रही है.
बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू अग्रवाल हाइस्कूल में 605 छात्र-छात्रओं के बीच साइकिल व पोशाक योजना के तहत 11 लाख 60 रुपये का वितरण किया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए प्राचार्य शंकर रविदास ने बताया कि नौवीं कक्षा के 370 छात्र-छात्रओं के बीच साइकिल योजना के तहत नौ लाख 25 हजार रुपये व बालिका पोशाक योजना के तहत नौवीं व दसवीं के 270 छात्रओं के बीच एक हजार की दर से दो लाख 35 रुपये दिये गये. शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल शेरघाटी की 186 छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल सकेगा. इससे छात्रओं में स्कूल प्रबंधन के प्रति काफी रोष है. इस संबंध में छात्रओं का कहना है कि नियमित छात्रओं को छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित रह जाना पड़ेगा. छात्रओं ने इस मामले को लेकर काफी नाराजगी जतायी है.
इस संबंध में प्राचार्य रामाश्रय शर्मा ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवंटन कम होने के कारण कुछ छात्रओं को रुपये नहीं मिलेंगे. हालांकि, छात्रओं के बीच पोशाक व साइकिल योजना के रुपयों बांट दिये गये हैं. विद्यालय में नियमित छात्रओं की संख्या शत-प्रतिशत है. 186 छात्रओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे वंचित रहनेवाले छात्रओं के बारे में जिला कल्याण पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. उम्मीद है कि अगले आवंटन के बाद सभी छात्रओं को छात्रवृत्ति के रुपये मिले जायेंगे. उन्होंने बताया कि नवम वर्ग में कुल 848 छात्रएं हैं. सभी को साइकिल योजना के रुपये वितरण कर दिये गये हैं. नवम व दशम वर्ग के छात्रओं के बीच पोशाक योजना के रुपये का वितरण किया जा रहा है. 11 वीं व 12 वीं में कुल 540 छात्रओं के बीच पोशाक के रुपये बांट दिये गये हैं.
शेष छात्राओं के लिए रुपये की मांग जिला कल्याण पदाधिकारी से की गयी है. टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनसार, प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय, सगरचट्टा में छात्रवृत्ति योजना के रुपये का वितरण कराने की मांग को लेकर सोमवार को बच्चों व उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. इस दौरान स्कूल में तोड़-फोड़ भी की गयी. बच्चों ने शिक्षकों की मोटरसाइकिलों के चक्कों की हवा निकाल दी. हंगामा कर रहे बच्चों ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन स्कूल आते हैं. इसके बाद भी उन्हें छात्रवृत्ति के रुपये नहीं दिये गये. उनका आरोप है कि जो बच्चे प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया है. स्कूल प्रभारी ने अनुज कुमार ने बताया कि सोमवार को वह मासिक बैठक में भाग लेने के लिए बीआरसी गये हुए थे. इसी बीच बच्चों व उनके अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया. उन्होंने बताया कि कम रुपये आने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ सिर्फ लड़कियों को दिया गया. अगली किस्त में रुपये आने पर लड़कों के बीच रुपये का वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बीइओ व थाने को लिखित रूप में दे दी गयी है.