* मगध मेडिकल कॉलेज में बन रहा ट्रॉमा सेंटर
गया : मगध प्रमंडल के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से चल रही ट्रॉमा सेंटर की मांग अब जल्द पूरी हो जायेगी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमएमसीएच) में तेजी से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है. शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.
सेंटर के बनने से सड़क दुर्घटना समेत अन्य हादसों में गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा. इससे उन्हें काफी सहूलियत होगी. विशेष परिस्थिति में ही रेफर होने की भी नौबत आयेगी. इससे गंभीर मरीजों की जान बचायी जा सकेगी. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत एएनएमएमसीएच समेत राज्य के नौ सरकारी अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर निर्माण कराने की स्वीकृति दी थी.
राज्य सरकार द्वारा समझौता ज्ञापन पर (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद वित्त वर्ष 2009-10 में अस्पताल अधीक्षक को स्वीकृत नौ करोड़ 65 लाख रुपये में 80 लाख रुपये एडवांस भी दिये गये. बाद में यह राशि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मांग ली गयी, लेकिन न तो निर्माण कार्य शुरू कराया गया और न ही इस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र सरकार को भेजा गया.
परिणामस्वरूप केंद्र ने शेष राशि नहीं दी. केंद्र व राज्य सरकार के बीच यह योजना लंबे समय तक झूलती रही. इस मामले को स्थानीय सांसद हरी मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के समक्ष कई बार उठाया. जिसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति से निविदा निकाल कर निर्माण एजेंसी का चयन भी किया गया, लेकिन बाद में तकनीकी कारणों से एजेंसी बदल दी गयी. वर्तमान में इलाहाबाद की श्याम कंट्रैक्शन द्वारा तेजी के साथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है.