* विटामिन ‘ए’ की खुराक पीने के बाद रोशन की हो गयी थी मौत
गया/अतरी : अतरी प्रखंड के सुमिरन बिगहा निवासी अशोक यादव को उनके घर पर जाकर बीडीओ संजय कुमार मिश्र व सीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया.भारी मन से अशोक ने अपने हाथों में चेक थामा. इस मौके पर उनके आंखों से आंसू टपक पड़े. बीडीओ श्री मिश्र ने बताया कि यह चेक आपदा राहत कोष से डीएम ने जारी किया है.
गौरतलब है कि जिले में नौ से पांच साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही दिन 17 जुलाई को अतरी प्रंखड के सुमिरन बिगहा निवासी अशोक यादव का बेटे रोशन की मौत विटामिन ए की खुराक पीने से हो गयी थी. मौके पर पहुंचे डीएम बाला मुरुगन डी ने मृतक के पिता–पिता को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया था.
इस घटना के बाद बच्चों को विटामिन ए पिलाने का चार दिवसीय कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. ग्रामीणों का मानना है कि रोशन की मौत विटामिन ए की खुराक पीने से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि विटामिन ए पीने से किसी बच्चे की मौत नहीं हो सकती.