Advertisement
न गाड़ी मिली, न ही तहखाना
एएसपी पहुंचे जावेद व साजिद के घर,गांववालों से की पूछताछ फतेहपुर (गया) : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज जापानी युवती दुष्कर्म कांड की जांच करने गया जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलिराम कुमार चौधरी, फतेहपुर (गया जिला) थाने के तारो गांव पहुंचे. एएसपी के साथ रहे वजीरगंज कैंप के प्रभारी डीएसपी सह […]
एएसपी पहुंचे जावेद व साजिद के घर,गांववालों से की पूछताछ
फतेहपुर (गया) : कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज जापानी युवती दुष्कर्म कांड की जांच करने गया जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बलिराम कुमार चौधरी, फतेहपुर (गया जिला) थाने के तारो गांव पहुंचे. एएसपी के साथ रहे वजीरगंज कैंप के प्रभारी डीएसपी सह इंस्पेक्टर हरि हाजरा व फतेहपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने दुष्कर्म मामले के आरोपित जावेद के घर की छानबीन की.
हालांकि, पुलिस टीम के आने के पहले जावेद के घर से पुरुष सदस्य घर से हट गये थे, सिर्फ महिलाएं थीं. पुलिस टीम ने काफी देर तक पूरे मकान का जायजा लिया और महिलाओं से पूछताछ की. पुलिस टीम जावेद की गाड़ियों को खोज रही थी.
एक हॉलनुमा कमरा मिला
जावेद के घर पहुंची पुलिस टीम एक तहखाने को खोज रही थी. जापानी युवती ने कोलकाता पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपितों ने उसे तहखाने में रखा था. साथ ही, एक गाड़ी से तारो गांव ले गया था. इसी बिंदु पर छानबीन करने के लिए एएसपी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे. लेकिन, पुलिस को गाड़ी नहीं मिली और न ही तहखाने के बारे में कुछ पता चला. जावेद के घर में पुलिस टीम ने एक हॉलनुमा कमरा पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement