गया: बोधगया बम विस्फोट के मद्देनजर तमाम मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से एक जुलाई से सात जुलाई तक का मोबाइल का डंप डाटा निकाला गया है. साथ ही इस दौरान भेजे गये मैसेज वाले मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है. एनआइए के अधिकारियों के पास मोबाइल नंबर की जांच करने का एक सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि विस्फोट के दौरान किस मोबाइल फोन से लगातार बातचीत हुई.
एनआइए के अधिकारी भी इस बात से आश्वस्त हैं कि बोधगया में बमों को प्लांट करने वाला व्यक्ति बम बनाने का विशेषज्ञ रहा होगा, तभी तो वह बम में टाइमर का प्रयोग कर सका.
एनआइए के अधिकारियों ने बोधगया इलाके में ट्रांसपोर्ट से संबंधित कारोबार से जुड़े ट्रांसपोर्टर के ठिकानों से जब्त किये रजिस्टर की जांच कर रही है. साथ होटलों से लिये गये रजिस्टर की भी जांच कर रही है. शुक्रवार को भी एनआइए के अधिकारियों ने बाराचट्टी से हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ कर रही है.