फोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमस शनिवार की दोपहर इमामगंज-शेरघाटी सड़क पर बस व ऑटो की भिड़ंत में नौ लोगों की जानें चली गयीं. पांच बुरी तरह जख्मी हो गये. लेकिन, एक बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी. भीषण दुर्घटना में उसकी मां इंदु देवी बुरी तरह जख्मी है. डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल रेफर कर दिया. हादसे में एक ही परिवार के पांच घायलों में शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान रोजी व गुडि़या नामक दो बच्चियों की मौत हो गयी. इनकी मां शमीमा खातून भी मगध मेडिकल में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रही है. बच्चियों की नानी शबीहा बेगम अब दुनिया में नहीं हैं. इतना ही नहीं, इसी परिवार की एक और बच्ची की हालत गंभीर बनी है. शबीहा खातून के भाई नवी खां ने बताया कि सभी लोग ताराडीह से शेरघाटी के खंडैल-निसखा लौट रहे थे. मंत्री ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा दुर्घटना की सूचना पाकर विधायक सह पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों का हाल जाना़ उन्होंने घायलों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया. इधर, एसडीओ ज्योति कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों को तत्काल सहयोग के रूप में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को आपदा प्रबंधन व मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से मुआवजा दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
.. और बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी
फोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमस शनिवार की दोपहर इमामगंज-शेरघाटी सड़क पर बस व ऑटो की भिड़ंत में नौ लोगों की जानें चली गयीं. पांच बुरी तरह जख्मी हो गये. लेकिन, एक बच्चे को खरोंच तक नहीं आयी. भीषण दुर्घटना में उसकी मां इंदु देवी बुरी तरह जख्मी है. डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल रेफर कर दिया. हादसे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement