टिकारी: बीआरसी भवन टिकारी के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ एमडीएम प्रभारी की संयुक्त बैठकहुई. बैठक को संबोधित करते हुए बीइओ रवींद्र ठाकुर ने मध्याह्न् भोजन योजना ‘मिड डे मिल’ की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि मिड डे मिल में कोताही व लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.
बीइओ श्री ठाकुर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि विद्यालय में भोजन बनने के साथ ही साथ सभी शिक्षक बारी-बारी से उसे चखेंगे. इसके बाद भोजन की गुणवत्ता के संबंध में अपनी टिप्पणी रजिस्टर पर दर्ज करेंगे. भोजन की गुणवत्ता जानने के बाद ही उसे बच्चों के बीच परोसा जायेगा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन रजिस्टर संधारन कर अंकित करना सुनिश्चित करें. यदि चावल में कोई त्रुटी पायी जाती है, तो उसे तुरंत वापस करें. उन्होंने कहा कि एक ही बार पूरे महीने के लिए ट्रेड मार्ग की गुणवत्तापूर्ण सामग्री की खरीद करना सुनिश्चित करें. यदि इस आदेश का पूरा-पूरा पालन नहीं हुआ, तो विद्यालय को चिह्न्ति कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जिले से प्राप्त निर्देश की एक-एक प्रति भी सभी प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी गयी है. बैठक में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक व मिड डे मील प्रभारी दीपक कुमार आदि शामिल थे.