गया: जिले के उत्क्रमित माध्यमिक व स्थापना से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला स्कूल में हुई. इसकी अध्यक्षता डीपीओ चिंता कुमारी ने की. बैठक में शिक्षकों को नियत समय पर स्कूल जाने की नसीहत दी गयी. साथ ही कहा गया कि समय पर विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं की ही उपस्थिति बनायें.
पूरे कार्य दिवस तक उनकी उपस्थिति बनाये रखने की जिम्मेवारी भी प्रधानाध्यापकों को दी गयी. प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि प्रार्थना के समय अनिवार्य रूप से लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाय.
नौवीं व 11वीं कक्षा के रूटीन में किशोरावस्था शिक्षा को शामिल करने पर बल दिया गया. छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कंप्यूटर की शिक्षा देने व नियमित रूप से स्कूलों में पुस्तकालय व प्रयोगशाला का उपयोग कराने का निर्देश दिया गया. अब तक योगदान देने वाले नियोजित शिक्षकों की सूची भी अविलंब जमा करने का निर्देश दिया गया. वेतन भुगतान के लिए सभी नियोजित शिक्षकों का खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह मारवाड़ी स्कूल के प्राचार्य बीबीएस चौहान भी उपस्थित थे.