Advertisement
गया कॉलेज के आइटी विभाग में तोड़-फोड़
रामपुर थाने में की गयी शिकायत कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिह्न् घटना के कारणों का पता नहीं गया : गया कॉलेज के एमएससी आइटी विभाग में एक जनवरी की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की. देर रात हुई तोड़-फोड़ के कारणों व दोषियों का पता नहीं चल सका. कॉलेज के प्राचार्य डॉ […]
रामपुर थाने में की गयी शिकायत
कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा प्रश्नचिह्न्
घटना के कारणों का पता नहीं
गया : गया कॉलेज के एमएससी आइटी विभाग में एक जनवरी की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की. देर रात हुई तोड़-फोड़ के कारणों व दोषियों का पता नहीं चल सका.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम ने बताया कि कॉलेज के प्रोक्टर के माध्यम से रामपुर थाने में शिकायत की गयी. गौरतलब है कि कॉलेज का यह विभाग दो वर्ष पूर्व ही तैयार हुआ. बेहतर लुक देने के लिए विभाग के फ्रंट को पूरे शीशे से तैयार की गयी थी. अज्ञात अपराधियों ने इन शीशे को ही निशाना बनाया और तोड़ दिया. घटना की जानकारी के बाद छात्र-छात्राएं डरे हुए हैं. वहीं, कॉलेज प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
गार्ड की ड्यूटी पर सवाल
कॉलेज में रात में भी सुरक्षा को लेकर गार्ड नियुक्त किये गये हैं. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि जब रात के सन्नाटे में शीशे तोड़े जा रहे थे, तो सुरक्षा में तैनात गार्ड कहां थे ? शीशे के फूटने की आवाज उन्हें क्यों नहीं सुनाई दी? या फिर अपराधियों की करनी को जान कर अनदेखी की गयी ? हालांकि, गार्ड के मसले पर प्राचार्य ने कुछ नहीं कहा. लेकिन, ये सवाल जरूर सामने आते हैं. शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में भी छात्रों के बीच इसी बात की चर्चा थी. सामान्य छात्रों द्वारा थोड़ा सा भी अगर नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो गार्ड तुरंत एक्शन में नजर आते हैं, अब इन्हीं छात्रों का सवाल है कि अपराधियों के खिलाफ गार्ड कार्रवाई क्यों नहीं कर पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement