22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावं पर दिख रहा छात्राओं का भविष्य

वार्डन के भरोसे 94 छात्राओं का भविष्य हाल आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का डुमरिया : प्रखंड के आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सिर्फ एक वार्डन के भरोसे 94 छात्राओं का भविष्य टिका है. इसके अलावा स्कूल में कई तरह की समस्याओं से छात्राएं जूझ रही हैं. इसकी चिंता न तो विभाग को है […]

वार्डन के भरोसे 94 छात्राओं का भविष्य
हाल आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का
डुमरिया : प्रखंड के आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सिर्फ एक वार्डन के भरोसे 94 छात्राओं का भविष्य टिका है. इसके अलावा स्कूल में कई तरह की समस्याओं से छात्राएं जूझ रही हैं. इसकी चिंता न तो विभाग को है और न ही अधिकारी को.
सबसे विकट समस्या विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी. जिला शिक्षा पदाधिकारी (प्रोग्राम) के आदेश पर आठ नवंबर, 2014 को स्कूल में दो शिक्षिकाएं, नाइट गार्ड व रसोइया की नियुक्ति को अवैध करार देकर हटने का आदेश दे दिया गया. आदेश आते ही शिक्षिका अनीता कुमारी व कुमारी प्रमिला सिन्हा अपने कार्य से मुक्त हो गयी.
लेकिन, डुमरिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) व जिला शिक्षा पदाधिकारी (प्रोग्राम) के आदेश पर विशेष परिस्थिति में 80 रुपये मानदेय के आधार पर नाइट गार्ड व रसोइया को रखा गया. इधर, कस्तूरबा गांधी स्कूल में शिक्षकों की कमी से निबटने के लिए बीइओ ने डुमरिया स्थित मध्य विद्यालय से तीन शिक्षिकाओं की नियुक्ति अस्थायी तौर पर वहां की. लेकिन, अबतक शिक्षिकाओं ने वहां योगदान नहीं दिया. इससे छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गयी.
स्कूल में 100 छात्राएं नामांकित है. लेकिन, वहां फिलहाल 94 छात्राएं ही रह रही हैं. छह छात्राएं दीपावली में छुट्टी लेकर घर गयी थी जो वापस नहीं आयी है. उधर, विद्यालय की शिक्षिकाएं को जुलाई, 2014 से अभी तक वेतन नहीं मिला है. दूसरी ओर इन्हें चयन मुक्त भी कर दिया गया. इस संबंध में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन अनुराधा सिंह बताती हैं कि विद्यालय में शिक्षक की कमी है. रात में छात्राएं खुद पढ़ती हैं.
जिला शिक्षा विभाग, गया से आश्वासन दिया गया है कि नियुक्ति कि प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही शिक्षक के कमी को दूर की जायेगी. वैसे स्टाफ के नहीं होने के कारण जिले में होनेवाली बैठक में जाने में कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें