गुरारू: प्लस टू समता विद्यालय, गुरारू में शुक्रवार को साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना के पैसों का वितरण करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जितना महत्व शिक्षा का है, उतना ही महत्व सफाई का भी है. इसलिए सभी को शिक्षा व सफाई के प्रति सजग होना होगा.
तभी हमारे देश की शिक्षा व स्वास्थ्य में तरक्की होगी. इस अवसर पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार व प्रधानाध्यापक हरि नंदन प्रसाद ने भी बच्चों को संबोधित किया. इस मौके पर प्रति छात्र-छात्रा 18 सौ रुपये छात्रवृत्ति योजना, 25 सौ रुपये साइकिल योजना व एक हजार रुपये पोशाक योजना के लिए वितरित किये गये.