बोधगया: बोधगया स्थित माया सरोवर उद्यान के समीप मार्केट कॉम्प्लेक्स में बुधवार को आइडिया कंपनी के शो रूम का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन आइडिया कंपनी के कस्टमर केयर हेड (बिहार-झारखंड) अमित अग्रवाल ने फीता काट कर किया.
इस अवसर पर कंपनी के अभिषेक कुमार, मनीष सिंह, संजीव ठाकुर, नेयाज अहमद, अनूप सिन्हा, राजीव रंजन सहित आइडिया के फ्रेंचाइजी लिये उदय कुमार व संजय यादव मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने कहा कि आइडिया कंपनी की सेवा रखनेवाले ग्राहकों को अब ज्यादा सहूलियत होगी.