बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर के बाद अब 80 फुट बुद्ध मूर्ति की सुरक्षा पर पुलिस व प्रशासन की नजर है. इसके तहत 80 फुट बुद्ध मूर्ति परिसर की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी.
मूर्ति के प्रबंधनकर्ता जापान की ‘दाइजोक्यो’ संस्था की प्रभारी किरण लामा को जिला पुलिस मुख्यालय से पत्र भेजा जा रहा है. वैसे मंगलवार को डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार ने भी इसकी जानकारी किरण लामा को दी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बोधगया भ्रमण पर आये डीजीपी पीके ठाकुर को सात जुलाई, 2013 को बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर के साथ-साथ 80 फुट बुद्ध मूर्ति परिसर में हुए बम ब्लास्ट की पूरी जानकारी दी गयी थी. डीजीपी ने 80 फुट बुद्ध मूर्ति परिसर का भ्रमण कर इसकी चहारदीवारी को ऊंची करने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार, चहारदीवारी नीची होने के कारण ही आतंकी अंदर 80 फुट बुद्ध मूर्ति परिसर में घुस बमों को प्लांट कर आसानी से फरार हो गये थे. एक बात और गौर करनेवाली है कि अब तक जांच एजेंसियों ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि 80 फुट बुद्ध मूर्ति पर चढ़ने के लिए सीढ़ी कहां से लायी गयी थी.