गया: नववर्ष-2015 के मौके पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार ने जिलेवासियों को बधाई दी है. डीएम ने कहा कि हमने गयावासियों में विकास की जो उम्मीद जगायी है, उसे नव वर्ष में पूरा करेंगे. उन्होंने लोगों से सकारात्मक विचार रखने व जिला के विकास में पूर्ण सहयोग करने की अपील की.
डीएम ने बताया कि ज्ञान ही सच्ची शक्ति है, उसका इस्तेमाल करें. लोग ज्ञान की रोशनी चारों ओर फैलायें. खुद पर विश्वास रखें. जीवन में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहें. कामयाबी खुद आपके कदम चूमेगी. उन्होंने बताया कि जिले में आपसी भाईचारा व सहयोग की एक मिसाल कायम की है. हमें इसे बनाये रखना है. हम सभी एक परिवार का हिस्सा है, सभी लोग सौहार्द एवं शांति के वातावरण में नव वर्ष मनायें.
सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध : एसएसपी : एसएसपी ने बताया है कि नये वर्ष में जिले में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर उसे और दुरुस्त किया जायेगा. जिले में कई नये थाना खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए शेरघाटी अनुमंडल में धनगाई, लुटुआ, छकरबंधा, मैगरा, भदवर व सुहैल में थाना खोले जायेंगे. टनकुप्पा व चाकंद ओपी को थाने का दर्जा दिया जा रहा है. नीमचक बथानी अनुमंडल में महकार में थाना खोलने की स्वीकृति मिल गयी है. अब कुजूर में थाना खोलने से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
अपराध व अपराधियों पर लगेगा अंकुश : सिटी एसपी : सिटी एसपी ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. अपराधियों को पकड़ने व उनके विरुद्ध ठोस सबूत एकत्रित करने के लिए साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के प्रति पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया जायेगा.