Advertisement
फूड प्वॉइजनिंग से भूटान की 10 छात्राएं हुईं बीमार
बोधगया : इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो (पूजा) में शामिल होने यहां आयीं भूटान की 10 छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हो गयीं. प्राथमिक उपचार के बाद सात छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी, जबकि तीन का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज किया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी डॉ यूएन सिन्हा ने बताया कि […]
बोधगया : इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो (पूजा) में शामिल होने यहां आयीं भूटान की 10 छात्राएं फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हो गयीं. प्राथमिक उपचार के बाद सात छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी, जबकि तीन का स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज किया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी डॉ यूएन सिन्हा ने बताया कि करीब 10 छात्राएं निगमा मोनास्टरी के बाहर स्थित फुटपाथी दुकानों (होटलों) में चाउमीन व अन्य सामग्री खाने के बाद बीमार पड़ गयीं.
उन्हें उल्टी-दस्त व बुखार की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें पीएचसी में भरती कराया गया. डॉ सिन्हा ने बताया कि सात छात्राओं को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गयी, जबकि पीएचसी में तीन छात्राओं सेरिंग वांग्मो, पेमा यूडेन व पेमा ल्हामो का इलाज किया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. तीनों छात्राओं की उम्र करीब 20-21 वर्ष है. डॉ सिन्हा ने बताया कि सड़क किनारे खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थो का सेवन करने से भूटान की छात्राओं की तबीयत खराब हुई है. सभी फूड प्वॉइजनिंग की शिकार हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement