28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिया में हुआ हवन-पूजन, घर वापसी नहीं

बोधगया: पिछले सात वर्षो के दौरान बोधगया प्रखंड क्षेत्र की पड़रिया पंचायत अंतर्गत अतिया गांव में हिंदू धर्म से विमुख होकर ईसाई धर्म अपना चुके करीब 42 परिवारों को घर वापसी कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार को गांव में हवन-पूजन कराया गया. इसमें लगभग 70 से […]

बोधगया: पिछले सात वर्षो के दौरान बोधगया प्रखंड क्षेत्र की पड़रिया पंचायत अंतर्गत अतिया गांव में हिंदू धर्म से विमुख होकर ईसाई धर्म अपना चुके करीब 42 परिवारों को घर वापसी कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार को गांव में हवन-पूजन कराया गया. इसमें लगभग 70 से ज्यादा हिंदू परिवार के सदस्य शामिल हुए.

हालांकि, हिंदू से ईसाई बने जिन परिवारों की वापसी को लेकर हवन का आयोजन किया गया था, वे हवन में शामिल नहीं होने का दावा कर रहे हैं. सभी परिवार अपने-अपने काम में जुटे रहे व गांव में प्रवेशवाले रास्ते पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में हवन-पूजन होता रहा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी गांव में मौजूद रहे. इनमें सदर एसडीओ मकसूद आलम, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, बोधगया बीडीओ अजय कुमार व मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार पुलिस बल के साथ गांव (टोले) में कैंप करते रहे. करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में शामिल लोगों ने हवन किया व तिलक-चंदन लगा कर तुलसी की माला व भगवा अंग वस्त्र धारण कर हवन कुंड में आहूति दी. इसके बाद जयश्री राम के नारे लगाये व हवन कुंड की परिक्रमा कर शपथ ली.

विहिप ने किया 34 परिवारों के शामिल होने का दावा. विहिप के मगध संगठन मंत्री विनोद कुमार ने दावा किया है कि घर वापसी कार्यक्रम को लेकर आयोजित हवन-पूजन में 34 परिवारों के सदस्य शामिल हुए. उन्होंने हिंदू धर्म (परंपरा) का अनुपालन करने की शपथ ली है. उन्होंने बताया कि अतिया के साधु मांझी ने शिव मंदिर बनाने के लिए जमीन देने की भी घोषणा की है. इस गांव में जल्द ही विहिप के निर्देशन में एकल विद्यालय भी शुरू किया जायेगा. विहिप के संरक्षक उदय कुमार वर्मा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मुफ्त में शिक्षा, नौकरी व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना प्रलोभन की श्रेणी में ही आता है. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वाले सभी परिवार तो नहीं, पर कई परिवारों के सदस्य घर वापसी के तहत हवन में शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला मंत्री मणिलाल बारिक, जिलाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रकाश कुमार गुप्ता, सह संयोजक शशिकांत मिश्र, सह मंत्री रामकुमार बारिक, नगर संयोजक मनीष बिट्ठल, मुक्तामणि, विगन विश्वकर्मा, चंदन भदानी, प्रेमनाथ तईया, शंकर गुप्ता, अभाविप के संगठन मंत्री अमित कुमार व अन्य शामिल हुए. उधर, ईसाई धर्म मान रहे अतिया के शिवशंकर कुमार, विनोद मांझी, मानमती देवी व अन्य ने कहा कि वे सभी 42 परिवार हवन-पूजन में शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि, उनके पड़ोसी, जिन्होंने ईसाई धर्म नहीं अपनाया है, वह हवन में शामिल हुए. इससे उनके आपसी प्रेम व भाईचारे में कोई भेदभाव नहीं है. यह आस्था का मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें