Advertisement
अतिया में हवन-पूजन नहीं हुई घर वापसी
ईसाई धर्म अपना चुके 42 परिवारों का हवन-पूजन में शामिल नहीं होने का दावा बोधगया : पिछले सात वर्षो के दौरान बोधगया प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत अतिया गांव में हिंदू धर्म से विमुख होकर ईसाई धर्म अपना चुके करीब 42 परिवारों के घर वापसी कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग […]
ईसाई धर्म अपना चुके 42 परिवारों का हवन-पूजन में शामिल नहीं होने का दावा
बोधगया : पिछले सात वर्षो के दौरान बोधगया प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत अतिया गांव में हिंदू धर्म से विमुख होकर ईसाई धर्म अपना चुके करीब 42 परिवारों के घर वापसी कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार को हवन-पूजन कराया गया. इसमें लगभग 70 से ज्यादा हिंदू परिवार के सदस्य शामिल हुए.
हालांकि, हिंदू से ईसाई बने जिन परिवारों की वापसी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वे हवन में शामिल नहीं होने का दावा कर रहे हैं. सभी परिवार अपने-अपने काम में जुटे रहे व गांव में प्रवेश वाले रास्ते पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में हवन-पूजन होता रहा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी गांव में मौजूद रहे.
विहिप के मगध संगठन मंत्री विनोद कुमार ने दावा किया है कि घर वापसी कार्यक्रम को लेकर आयोजित हवन-पूजन में 34 परिवारों के सदस्य शामिल हुए. उधर, ईसाई धर्म मान रहे अतिया के शिवशंकर कुमार, विनोद मांझी, मानमती देवी व अन्य ने कहा कि वे सभी 42 परिवार हवन-पूजन में शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि, उनके पड़ोसी, जिन्होंने ईसाई धर्म नहीं अपनाया है, वह हवन में शामिल हुए. इससे उनके आपसी प्रेम व भाईचारे में कोई भेदभाव नहीं है. यह आस्था का मामला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement