31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने अपने समक्ष जलवाया कई जगहों पर अलाव, बांटा कंबल

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में शरीर कंपा देनेवाली कड़ाके की ठंड को महसूस करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल सोमवार की शाम शहर में घूम-घूम कर लगभग 10 जगहों पर अपने समक्ष अलाव जलवाया व कई जगहों पर सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे. वह देर शाम अधिकारियों, शिव कैलाश डालमिया उर्फ […]

फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाजिले में शरीर कंपा देनेवाली कड़ाके की ठंड को महसूस करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल सोमवार की शाम शहर में घूम-घूम कर लगभग 10 जगहों पर अपने समक्ष अलाव जलवाया व कई जगहों पर सौ से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे. वह देर शाम अधिकारियों, शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया समेत अन्य लोगों के साथ निकले और समाहरणालय गोलंबर, टावर चौक, किरण सिनेमा मोड़, आजाद पार्क, नई गोदाम के आनंदी मंदिर के पास, गया रेलवे स्टेशन, करीमगंज के पास व मिर्जागालिब कालेज के अलावा अन्य जगहों पर स्वयं अपनी देखरेख में अलाव जलवाया. इन स्थानों पर कंबल भी बांटे. इसके अलावा डीएम के निर्देश पर विभिन्न अस्पतालों, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाये गये. लोगों ने व्यक्त की अपनी राय मैंने पहली बार किसी डीएम को इस तरह की कड़ाके की ठंड में स्वयं खड़े होकर अलाव जलवाते देखा. डीएम ने तन ढंकने के लिए कंबल भी दिये, इसके लिए उन्हें धन्यवाद-पंकज गोसाईं, गांधी चौक गरीबों की कौन फिक्र करता है. खासकर आलाधिकारी तो और भी नहीं, पर डीएम ने ऐसा सोंच रखकर स्वयं आकर उन्हें कंबल दिया. यह सबसे बड़ी बात है-रोशन कुमार, नई गोदाम गरीबों के लिए इतनी हमदर्दी रखने के लिए डीएम धन्यवाद के पात्र हैं. कौन इतने कड़ाके की ठंड में गरीबों का ख्याल रखता है. इससे पता चलता है कि जिला का प्रशासक गरीबों के लिए कितने ख्याल रखने वाले हैं.-मो दानिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें