22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध प्रतिमा का दर्शन

बेलागंज.डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में सोमवार को वियतमान के पांच सदस्यों बौद्ध मतालंब को प्रसिद्ध बौद्ध धेजन में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन के बाद बेलागंज प्रखंड के मेन के अद्धभूत पीपल वृक्ष अवलोकन किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष डॉ बैकुंड कुमार ने बताया कि डब्ल्यू लामा के नेतृत्व में मेल गांव पहुंचे. […]

बेलागंज.डब्ल्यू भंते के नेतृत्व में सोमवार को वियतमान के पांच सदस्यों बौद्ध मतालंब को प्रसिद्ध बौद्ध धेजन में स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन के बाद बेलागंज प्रखंड के मेन के अद्धभूत पीपल वृक्ष अवलोकन किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष डॉ बैकुंड कुमार ने बताया कि डब्ल्यू लामा के नेतृत्व में मेल गांव पहुंचे. वियतनामी दल के सदस्यों ने यहां का पीपल वृक्ष का दर्शन और नमन किया और इस वृक्ष को वृक्ष को बुद्ध के नमन का प्रतीत बताया. सैकड़ों पौधा नष्ट बेलागंज.मेन थाना पुलिस ने क्षेत्र के कई आहर पइन उगाये गये सैकड़ों पौधा के सोमवार उखाड़ कर नष्ट कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान क्षेत्र के गंगटी और मेन के पइन और आहर पर लगाये गांजा के नशीले पौधों को उखड़ कर नष्ट कर दिया गया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांव में नशाखोरी के विरुद्ध पुलिस ने लोगों को जागरूक किया. क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बेलागंज.नगर प्रखंड के चाकंद बौली मैदान पर आयोजित खुशी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार प्रसिद्ध हदय रोग विशेषज्ञ डॉ मुरली मनोहर ने समारोह के साथ किया. उद्घाटन के बाद अर्चना क्लग और सीएमसी क्लब के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया. मैच में टॉस जीत कर सीएनसी क्लब ने पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्चना क्लब के खिलाडि़यों ने 73 ओवरों में महज 24 रन बना पाये. जवाब में बल्लेबाजी करने आये सीएनसी के खिलाडि़यों ने मात्र 2.3 ओवरों में दो विकेट खो कर आठ विकेट से आसान जीत हासिल कर लिया. मैच में आंखों देखा हाल मोहम्मद रिजवान ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें