31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया खाना देने पर मरीजों का हंगामा

गया: मगध मेडिकल कॉलेज के मरीज सोमवार को घटिया खाना देख आक्रोशित हो गये. हाथ में खाना लिये पांच-छह मरीजों के परिजन अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच गये. लेकिन, अधीक्षक मौजूद नहीं थे. अधीक्षक की अनुपस्थिति में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने खाना देखा व मरीज के परिजनों की शिकायतें सुनीं. मौके पर […]

गया: मगध मेडिकल कॉलेज के मरीज सोमवार को घटिया खाना देख आक्रोशित हो गये. हाथ में खाना लिये पांच-छह मरीजों के परिजन अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच गये. लेकिन, अधीक्षक मौजूद नहीं थे. अधीक्षक की अनुपस्थिति में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने खाना देखा व मरीज के परिजनों की शिकायतें सुनीं. मौके पर ठेकेदार को बुला कर फटकार लगायी. ठेकेदार ने गलती स्वीकार करते हुए सुधार करने का भरोसा दिलाया.

अस्पताल के सभी वार्डो के मरीज सोमवार को घटिया खाना देख नाराज हो गये. स्त्री एवं प्रसूती रोग वार्ड के मरीज व उनके परिजन खाना देख भड़क गये और खाना लेने से इनकार कर दिया. मरीज के परिजनों के अनुसार ठेकेदार के कर्मचारी जो खाना बांट रहे थे ने स्पष्ट रूप से जवाब दिया कि यही खाना मिलेगा. पसंद है तो लो, नहीं चुप रहो. इस पर लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने खाने को कूड़ेदान में डाल दिया. इनका आरोप था कि चावल में भूसा, पतली दाल व सब्जी में सिर्फ आलू का छिलका दिया गया था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने उन्हें समझा कर शांत कराया.

उन्होंने कहा कि अगली बार शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उपाधीक्षक डॉ मंडल ने चावल में भूसा पाये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि किचन में जाकर बोरे में रखे चावल को देखा. मरीजों की शिकायत सही है. ठेकेदार ने सफाई दी है कि रसोइये ने खाना बनाने में लापरवाहीकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें