22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेगा जनसंवाद : एसीएमओ

फोटो-संवाददाता, गयाअपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(एसीएमओ) डॉ राधा प्रसाद ने कहा कि ‘जनसंवाद’ के आयोजन से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी. साथ ही स्वास्थ्य प्रदाता व आम आदमी के बीच की दूरी कम होगी. वह, मोहनपुर के हाइस्कूल में शनिवार को सेव द चिल्ड्रेन की सहयोग से अग्रगामी इंडिया द्वारा आयोजित ‘जनसंवाद’ को संबोधित कर रहे थे. […]

फोटो-संवाददाता, गयाअपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(एसीएमओ) डॉ राधा प्रसाद ने कहा कि ‘जनसंवाद’ के आयोजन से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होगी. साथ ही स्वास्थ्य प्रदाता व आम आदमी के बीच की दूरी कम होगी. वह, मोहनपुर के हाइस्कूल में शनिवार को सेव द चिल्ड्रेन की सहयोग से अग्रगामी इंडिया द्वारा आयोजित ‘जनसंवाद’ को संबोधित कर रहे थे. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि जनसंवाद एक अच्छी पहल है. अग्रगामी इंडिया के परियोजना प्रबंधक मणि कांत ने कहा कि पिछले तीन साल में मोहनपुर ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधा व सेवा प्रक्रिया में अप्रत्याशित सुधार आया है. पर, अब भी कुछ मुद्दों में सुधार की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसंवाद का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में कमियां निकालना नहीं, बरन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है. शिकायत जनसंवाद के दौरान अंजु देवी ने बच्चे को टीका दिलाने के एवज में 70 रुपये लेने का आरोप एएनएम राजकुमारी पर लगाया. पुतुल कुमारी ने प्रसव के दौरान एएनएम पर दुर्व्यवहार करने व 350 रुपये लेने का आरोप लगाया. इसी प्रकार का आरोप कौशल्या देवी का भी है.सुझावसभी पीएचसी व एपीएचसी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नेम बैच अनिवार्य करने, शिकायत पेटी लगाने व उसकी जिम्मेवारी किसी एक कर्मचारी को देने साथ ही शिकायत का अविलंब निबटाने की जरूरत, प्रसव के दौरान आवश्यक सभी दवाएं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम मद से मुहैया कराने, पैसे मांगने या लेने पर नाम सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत करने, उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं व शुल्क विवरणी दीवार पर लगाने का सुझाव आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें