बाराचट्टी: बाराचट्टी थाने के महुगाइन गांव स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के मोबाइल टावर पर भाकपा-माओवादी संगठन की टीम ने शनिवार की रात हमला किया और वहां लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार, करीब 50 की संख्या में आये माओवादियों ने मोबाइल टावर के पास आकर जम कर नारेबाजी की. सूचना मिली है कि मोबाइल टावर से जुड़े उपकरणों को क्षतिग्रस्त करने के बाद माओवादियों की टीम दक्षिण दिशा की ओर निकल गयी. इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि चौकीदारों व गांववालों के जरिये मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिली है.
इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दे दी गयी है. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी से 16 किलोमीटर दूर आदर्श पंचायत झाझ के इलाके में स्थित महुगाइन में हुए माओवादी हमले से पुलिस पदाधिकारियों की भी नींद उड़ गयी है. यह घटना तब हुई है, जब सूबे के डीजीपी पीके ठाकुर व सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर के आइजी अरुण कुमार गया में मौजूद हैं. हालांकि, झारखंड में शनिवार को माओवादी बंद को लेकर बिहार के सीमावर्ती गया जिले के कोठी, रोशनगंज, बांकेबाजार, डुमरिया, मैगरा, गुरुआ सहित अन्य थाना इलाकों में वाहनों की आवाजाही बंद रही. माओवादी बंद व तीन दिन पहले चतरा जिले के इटखोरी में पुलिस की गश्ती दल पर हुए हमले के बाद एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार ने गया जिले के झारखंड की सीमा पर स्थित थानों की पुलिस को सचेत रहने का निर्देश दिया था. खबर पढ़ ली गयी है…………………रोशन