बोधगया: लार्ड बुद्धा होम फॉर चिल्ड्रेन के परिसर में शनिवार को नव भारत जागृति केंद्र द्वारा चल रहे रोजगार प्रशिक्षण केंद्र के 10 वें सत्र के सफल प्रतिभागियों को कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र दिये गये. साथ ही 11 वें सत्र के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि लायंस क्लब, बोधगया के चार्टर मेंबर सह अधिवक्ता सच्चिदानंद प्रसाद, अध्यक्ष नसीम अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष डॉ अभिषेक मृणाल व अन्य मौजूद थे. समारोह में संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक त्रिपुरारि प्रसाद सिंह ने संस्था के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इसमें अव्वल रहे प्रतिभागी सन्नु कुमारी, गगन कुमार, सोनम कुमारी, महेश कुमार व अन्य को प्रमाण पत्र दिये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकर्ता नितेश कुमार शर्मा, रवि कुमार, अंशु राज, देवजित बनर्जी, शिल्पी गुप्ता व अन्य ने सराहनीय योगदान दिया.